जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के चपरामऊ गांव निवासी इण्टर की छात्रा ने बृहस्पतिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों को सुबह घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल युवती को फंदे से उतारा। उसे उपचार के लिए जौनपुर के नईगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने शव को वापस घर लाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल के शवगृह भेज दिया। पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। 20 वर्षीया मृतका वसु यादव इतेन्द्र यादव की पुत्री थी और चपरामऊ गांव की निवासी थी। वह कक्षा 12वीं की छात्रा थी। पुलिस बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
