
जनपद जौनपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ,योग्य एवं पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहते है। सरकार के साथ-साथ समाज के अन्य लोग भी विशेषकर पत्रकार बंधु भी ऐसे कार्यों में लग जाये तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचारो को व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि ऐसे कार्यों से दूसरे की सहायता होती है| और ऐसा कार्य करने वाले को पुण्य मिलता है। जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते है और लोगो की समस्या दूर करने के प्रयास में वे देर रात तक ग्रामीणांचलों में भ्रमण करते है |
9/related/default