केराकत (जौनपुर)। तहसील मुख्यालय स्थित खतौनी दफ्तर में खतौनी शुल्क को लेकर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सिंह और खतौनी निकाल रहे संविदा कर्मी विकास गिरी के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों की भीड़ आमने-सामने आ गई, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति असहज हो गई।
बताया जाता है कि खतौनी निकालने के शुल्क को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शुल्क को लेकर बातचीत और आपसी नाराजगी स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।
मामले के तूल पकड़ते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उनके हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई। इस घटना को लेकर बार और तहसील कर्मियों के बीच दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा।
.jpg)
.png)