BREAKING

Jaunpur News: कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी से गूंजा जौनपुर

Jan Dhamaka Times

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के द्वितीय दिवस पर “परिसर का बदलता स्वरूप एवं हमारी भूमिका” विषय पर आयोजित भाषण सत्र में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने मार्गदर्शक उद्बोधन दिया। उन्होंने मूल्य आधारित शिक्षा, राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका और शैक्षणिक परिसरों में सकारात्मक वातावरण पर जोर दिया।

Jaunpur News: कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी से गूंजा जौनपुर

भाषण सत्र के उपरांत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से टीडी कॉलेज तक नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लगभग चार किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गई। कोतवाली चौराहा, किला रोड, कीर्तिकुंज, ओलंदगंज व जेसिस चौराहा से गुजरती यात्रा का नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय” और “कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।

अधिवेशन में काशी प्रांत के 18 सांगठनिक जिलों से करीब 850 कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। प्रतिनिधि सत्र में विश्वविद्यालयों में रिक्त सीटें, विलंबित प्रवेश प्रक्रिया, वंदे मातरम् के 150 वर्ष, स्क्रीन टाइम से ग्रीन टाइम तथा सोनभद्र के विकास से जुड़े प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।

शोभायात्रा के बाद टीडी कॉलेज ग्राउंड में खुले अधिवेशन का आयोजन हुआ, जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अभय प्रताप सिंह, प्रांत अध्यक्ष डॉ. महेंद्र त्रिपाठी और प्रांत मंत्री शिवम सिंह ने शिक्षा, युवाशक्ति, सामाजिक चुनौतियों व राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार रखे। कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!