जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया। बक्शा थाना क्षेत्र के लखौआ निवासी वीरेंद्र गुप्ता अपने मित्र प्रमोद कुमार के साथ बृहस्पतिवार को सुबह अपने रिश्तेदार के यहां केराकत के तरफ जा रहे थे।
बता दे कि, जैसे ही जौनपुर - केराकत हाईवे पर जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास पहुचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की बाईक सवार 38 वर्षीय वीरेंद्र गुप्ता एवं 35 वर्षीय प्रमोद घायल हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में बाइक चला रहे वीरेंद्र गुप्ता के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
