BREAKING

दो अंतर्जनपदिय चोरो को पुलिस ने पकड़ा

Jan Dhamaka Times



जनपद जौनपुर में  पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए  चोरी की घटनाओं में शामिल दो  अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से जंघई और मछलीशहर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की दो बडी वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मीरगंज थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई किया गया और कार्यवाही हुयी सफल पुलिस टीम ने सेमरी करौर मार्ग पर महुआ के पेड के पास से संजय सिंह   पुत्र फुल सिंह और विनोद कुमार सिंह पुत्र प्रीतम सिंह को हिरासत में लिया।


 दोनों कन्नौज जिले के रामनगर, थाना ठठिया के निवासी हैं।तलाशी के दौरान, अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा और 0.315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उनकी तलाशी में प्रत्येक से 2000-2000 रुपये भी मिले।पूछताछ में अभियुक्तों ने 29/30 दिसंबर 2025 की रात जंघई रेलवे क्रॉसिंग, बभनियांव के पास एक मिठाई की दुकान के पीछे स्थित मकान का ताला काटकर चोरी के प्रयास की घटना स्वीकार की। इस संबंध में मीरगंज थाने में  धारा 331 (4)305/62 बीएनएस के तहत मकदमा दर्ज है।  उन्होंने 17 सितंबर 2025 को मछलीशहर थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। इस वारदात में अभियुक्तों ने एक दुकान का ताला काटकर केमिकल की मदद से  घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के ज्वेलरी  चुरा लिए थे। मछलीशहर थाने में इस मामले में   धारा 305 बीएनएस दर्ज है। अवैध असलहे की बरामदगी के आधार पर मीरगंज थाने में अभियुक्तों के खिलाफ   धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद में लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोगो में डर का माहौल बना है |  


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!