BREAKING

Jaunpur News: जौनपुर में अभाविप काशी प्रांत का भव्य अधिवेशन, चार प्रस्ताव पारित

Jan Dhamaka Times

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत का 65वां प्रांतीय अधिवेशन जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय अधिवेशन ‘रानी अब्बक्का नगर’ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें संगठनात्मक, शैक्षिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर व्यापक मंथन हुआ। अधिवेशन के दौरान चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए और नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

Jaunpur News: जौनपुर में अभाविप काशी प्रांत का भव्य अधिवेशन, चार प्रस्ताव पारित

अधिवेशन का शुभारंभ 28 दिसंबर को पूर्व संध्या पर ‘लाल जी सिंह प्रदर्शनी’ के उद्घाटन के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रख्यात पहलवान योगेश्वर दत्त विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अभय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। अधिवेशन में डॉ. महेंद्र त्रिपाठी को काशी प्रांत अध्यक्ष एवं शिवम सिंह को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया। दूसरे दिन राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने संबोधन किया, इसके बाद मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से टीडी कॉलेज तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

अधिवेशन के अंतिम दिन केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों में रिक्त सीटों, वंदे मातरम् के 150 वर्ष, पर्यावरण संरक्षण तथा सोनभद्र के विकास से जुड़े चार प्रस्ताव पारित किए गए। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रांत अध्यक्ष डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में संतोष सिंह अंश, राम शंकर उरांव, आभा त्रिपाठी एवं रवि शेखर सिंह को दायित्व सौंपा गया है। वहीं सह-मंत्री के रूप में शिवबाबू चौधरी, निवेदिता मिश्रा, अमन सिंह एवं त्रिकांत सिंह जाटव को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि अभाविप राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करते हुए विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!