जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्तमान में अधिकांश जिलों में केवल एक ही निजी फिटनेस सेंटर संचालित हो रहा है, जिससे वाहन स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एकाधिकार की स्थिति में वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में तीन फिटनेस सेंटर खोलने का निर्देश स्वागतयोग्य है, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी एवं युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने संयुक्त रूप से कहा कि यह समस्या गंभीर है और इसका शीघ्र समाधान आवश्यक है। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस पर जल्द निर्णय लेकर वाहन स्वामियों को राहत देंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अंत में नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
.jpg)