BREAKING

Jaunpur News: कबाड की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Jan Dhamaka Times

Jaunpur News: कबाड की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

जौनपुर। खेतासराय कस्बे के चौधरी मार्केट के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सुबह करीब पांच बजे पास की चाय की दुकान चला रहे राजेश यादव ने कबाड की दुकान से उठती आग की लपटें देखीं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकान मालिक को दी।सूचना मिलते ही  दुकान के मालिक फाजिल पुत्र मरहूम समीम, निवासी जोगियाना, मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी दी। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की चार गाडियां मौके पर भेजी गईं। इनमें एक खुदौली, दो जौनपुर और एक बदलापुर से पहुंची।दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे के बाद आग परकाबू पाया। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि अनुमानित नुकसान करीब एक लाख रुपये बताया जा रहा है। मौके पर ढेड़ दमकलकर्मी तैनात रहे, समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को बडी क्षति से बचा लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!